एटा, जुलाई 9 -- धार्मिक और व्यापारिक क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध मारहरा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मारहरा के रेलवे स्टेशन से रोजाना एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है, लेकिन एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव न होने के कारण यहां के लोग परेशान हैं। साल में दो बार उर्स लगता है, जिनमें देशभर के अलावा विदेशों से जायरीन तकरीर करने के लिए पहुंचते हैं। ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां मटर, टमाटर और बेर की खेती बड़ी तादाद में होती है। यहां के कारोबारी परेशान रहते हैं। मारहरा क्षेत्र के लोगों से 'बोले एटा के तहत बात की तो इन लोगों ने अपनी पीड़ा को खुलकर बताया। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के ऐतिहासिक कस्बा मारहरा में वर्षों से लंबित रेलवे सुविधाओं की मांग अब एक जनआंदोलन का रूप लेने लगी है।...