एटा, मई 28 -- रात भर जागने के बाद घर-घर ताजी सब्जी पहुंचाने के लिए काम करने वाले किसानों और व्यापारियों के पास सुविधाओं का अभाव है। रात तीन बजे से किसानों का आना जाना शुरू हो जाता है। इन किसानों को शौच करने के लिए शौचालय तक नहीं है। जो शौचालय बना हुआ वह बंद है। मंडी की हालात ऐसी है कि टूटी सड़कों के कारण घंटों वाहन फंसे रहते है। टूटी सड़कों के कारण यहां पर गंदगी रहती है। बोले एटा के तहत सब्जी के आढ़ती और किसानों से जब हमने बात की तो इन्होंने अपनी पीड़ा बताई। एटा की बड़ी सब्जी मंडी में सुबह तीन बजे से किसान सब्जी लेकर पहुंचने लगते है। किसानों के लिए भी कोई सुविधा नहीं है। पार्किंग के लिए भी कोई जगह नहीं है। बरसात के समय में सबसे अधिक परेशानी होती है। सब्जी मंडी में नाले ही नहीं है। नालों की सफाई ना होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है। इससे प...