एटा, दिसम्बर 11 -- कस्बा धुमरी में अतिक्रमण और जाम की समस्या अब एक गंभीर समस्या बन चुकी है। कस्बे में मुख्य सड़क से लेकर बाजार, बस स्टैंड और स्कूलों के आसपास अवैध कब्जों व अव्यवस्थित यातायात संचालन ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है। रोजाना हजारों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से जनता में गहरी नाराजगी है। बोले एटा के तहत धुमरी के लोगों ने अपनी परेशानी के बारे में खुलकर बताया। मरी का मुख्य बाजार पूरे दिन भीड़ से पटा रहता है। सुबह 9 बजे के बाद दुकानों के बाहर लगाए गए ठेले और अस्थाई खोखे सड़क के लगभग आधे हिस्से पर कब्जा कर लेते हैं। कपड़ों, सब्जियों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के ठेले सड़क के दोनों ओर कतार में लग जाते हैं। इससे रास्ता संकरा हो जाता है। यही नहीं, कई दुकानें भी अपना सामान सड़क ...