एटा, जून 27 -- शहर की चौहद्दी से लगी ग्राम पंचायत शिवसिंहपुर के लोग परेशान हैं। जल भराव होने के कारण लोग घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। यह हाल शहर किनारे बसी ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों का है। क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या ग्राम पंचायत शिवसिंहपुर के निकट स्थित तालाब है। तालाब में महीनों का गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे उसमें सांप, कीड़े-मकोड़े पनप रहे हैं। परेशान गांव के लोगों ने बोले हिन्दुस्तान की टीम से खुलकर अपनी समस्याएं बताई। पीपल अड्डा की ओर शहर की सीमा समाप्त होती है वैसे ही ग्राम पंचायत शिवसिंहपुर की सीमा शुरू हो जाती है। बस्ती में बने तालाब में महीनों का गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे भरे पानी से तमाम समस्यायें बनी हुई हैं। तालाब में पानी के साथ-साथ घास खड़ी हुई है। जहां पर सांप, कीड़े-मकोड़े पनप रहे हैं। इससे गली से गुजरने में भी डर लगता है...