एटा, जुलाई 21 -- गांव के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार सुविधा मुहैया करा रही हैं। इसके उलट गांवों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। गांव की टूटी सड़कें और जलभराव से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। हालात यह है कि बिना बरसात के दिनों में भी लोग अपनी दहलीज पर नहीं पहुंच पा रहे। पानी भरा रहने के कारण निकलना मुश्किल हो गया है। बोले एटा के तहत नगला सेवा के लोगों से समस्याओं के बारे में बात की तो उन्होंने अपने मन की भड़ास निकाली। धौलीकलां की ग्राम पंचायत मझराऊ का गांव नगला सेवा के लोग दो वर्ष से 300 मीटर सीसी निर्माण कराये जाने के लिए प्रधान, खंड विकास अधिकारी, डीएम और सीएम की डियौड़ी पर दर्जनों बार माथा टेक आये है। उसके बाद भी जनप्रतिनिधि, अधिकारियों को गांव की समस्या दिख नहीं रही है। टूटे खड़ंजा पर नालियों का पानी भरने से समस्या...