एटा, नवम्बर 11 -- अभी तक दस हजार की आबादी के घरों में बिजली बांस बल्ली पर निर्भर है। लगातार प्रयास के बाद भी विद्युत निगम आज तक यहां खंभे नहीं लगवा सका है। हर दिन यहां के लोग इसी प्रयास में रहते है कि कैसे भी हमें पोल से बिजली मिल जाए। ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदारों को इसकी जानकारी नहीं है। लोगों ने हर वो प्रयास कर लिया है, जिससे बिजली पोल पर मिल जाए। यह हाल किसी एक गली का नहीं है, बल्कि आधा दर्जन गलियों का है। लोग 100 से 150 मीटर लंबी केबिलें डाल कर बिजली की मुख्य लाइन से कनेक्शन लेने को मजबूर हैं। हिन्दुस्तान के बोले एटा अभियान में यहां के लोगों ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया और समाधान की मांग की। विद्युत वितरण निगम ने जगन्नाथपुरी वार्ड में उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन तो दे दिए हैं, लेकिन रिवैंप योजना के तहत भी गलियों में विद्युतीकरण ...