एटा, जनवरी 6 -- आधुनिकता और विकास के दावों के बीच आज एटा जनपद की सड़कों पर पैदल चलना खतरनाक सफर करने से कम नहीं है। अतिक्रमण की गिरफ्त में आए फुटपाथ, यातायात नियमों की अनदेखी और रोडवेज बसों की मनमानी ने बुजुर्ग लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने वरिष्ठ नागरिकों से बुनियादी जरूरतों को लेकर बात की तो वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि शहर का बुनियादी ढांचा वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को पूरी तरह नजर अंदाज कर चुका है। इसके कारण अब उन्हें अनेकों प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उनके द्वारा उठाई जा रही मांग की भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। एटा शहर के मुख्य मार्ग जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड, अलीगंज रोड, कचहरी रोड, हाथी गेट से लेकर शिकोहाबाद रोड तक की स्थिति भयावह है। वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षित चलने को भी सुविधा नहीं है।...