एटा, मई 12 -- शहर की पांच सड़कों पर वनवे व्यवस्था लागू की गई है, लेकिन यह आदेश सिर्फ कागजों में दिखाई देता है। यही कारण है कि इन सड़कों पर दोनों ओर से वाहन दौड़ रहे हैं। नियमों का पालन न होने के कारण इन स्थानों पर जाम लगा रहता है। जाम के कारण यहां से चार और दो पहिया तो छोड़िए... पैदल चलने वालों तक को रास्ता नहीं मिलता है। हिन्दुस्तान के 'बोले एटा संवाद में गांधी मार्केट के व्यापारियों से बात की। इस दौरान लोगों ने कहा कि भारी वाहनों से गांधी मार्केट में दिन भर परेशानी होती है। वनवे व्यवस्था सख्ती से लागू की जाए। एटा शहर के मुख्य बाजार गांधी मार्केट में वन-वे सिस्टम लागू हुए कई वर्ष बीत चुके हैं। मार्केट में अभी भी दोनों तरफ से न केवल निजी वाहन बल्कि मालवाहक वाहन भी गुजर रहे हैं। इससे यातायात बाधित हो रहा है और खरीदारों को परेशानी का सामना करन...