एटा, जून 25 -- कचहरी से आगरा रोड के लिए जाने वाली सड़क जर्जर हालात में है। सड़क की हालात यह है कि इस सड़क से निकलने में हिचकोलों से कमर में दर्द होने लगता है। रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। सरकारी अधिकारियों की गाड़ियां भी इस सड़क पर आती जाती रहती हैं। इसके बाद भी इस सड़क के जीर्णोंद्वार के बारे में किसी ने नहीं सोचा। अब शायद जिले में किसी वीवीआईपी आने का इंतजार है। क्योंकि यह सड़क रातों रात तभी बनाई जाती है जब कोई जिले में निरीक्षण करने के लिए आता है। इस सड़क से परेशान लोगों से हिन्दुस्तान बोले के तहत वार्ता की तो इन लोगों ने अपनी बात को रखा। कचहरी रोड से होते हुए आगरा रोड के लिए जाने वाली यह सड़क प्रमुख सड़कों में शामिल है। इस सड़क पर जेल, पुलिस लाइन के अलाव अन्य सरकार आवास है। जब भी जिले में कोई वीवीआईपी अथवा वीआईपी आता है ...