एटा, फरवरी 18 -- मदर चाइल्ड केयर यूनिट 21 करोड़ की लागत से बनाई गई पांच मंजिला इमारत अब किसी काम की नहीं है। यह यूनिट भी शुरू नहीं हो सकी। कोरोना काल में यह भवन जरूर प्रयोग कर लिया गया। इस समय यह यूनिट खाली है। एक-दो वार्ड यहां पर संचालित भी रहा है वह भी किसी काम का नहीं है। यहां पर रहने वाले तीमारदारों के लिए कोई सुविधा नहीं है। घंटों बिजली गायब रहती है जिससे यहां पर मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। हिला जिला अस्पताल के तत्कालीन सीएमएस डा. अशोक कुमार की देखरेख में कोविड-19 काल में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कराये जाने के लिए डीएम की अनुमति से वर्ष 2020 में मदर चाइल्ड केयर यूनिट अस्थाई रूप से संचालित करायी गई थी। इसके बाद पांच मंजिला इमारत निर्माण खामियों के कारण आज तक हैण्डओवर नहीं हो सकी । जिले में नवजात ...