एटा, मई 24 -- स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई के साथ-साथ युवा देश सेवा का जज्बा भी सीख रहे हैं। सेना में भर्ती होने के लिए अभी से तैयारियां कर रहे हैं। जिले के पांच स्कूलों के युवा देश सेवा के साथ अपने सुनहरे भविष्य की तैयारी में जुटे हैं। एनसीसी के तीन वर्षीय कोर्स में एक छात्र अनुशासित, चरित्रवान, टीम भावना और आत्मविश्वास से परिपूर्ण होता है। सरकार भी इस प्रशिक्षण के लिए युवाओं का सहयोग करती है, ताकि जरूरत होने पर युवा सरहदों पर जाकर देश की रक्षा कर सके। हिन्दुस्तान के बोले एटा अभियान में इन युवाओं ने अपने दिल की बात कही। हिन्दुस्तान के बोले एटा अभियान के तहत जब प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से बात की गई तो उन्होंने जोश के साथ सिर्फ एक ही बात कही। सबसे पहले देश की सुरक्षा है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनसीसी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके कई फा...