एटा, मई 26 -- एटा-बरहन रेल खंड़ पर पड़ने वाले गांव वसुंधरा में रेलवे स्टेशन होने के बाद भी इस क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग एटा-आगरा फोर्ट फास्ट पैसेंजर ट्रेन (01914/01913) का ठहराव न होने से परेशान हैं। यह स्थिति ट्रेन संचालन के बाद से अब तक बनी हुई है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें महंगे वैकल्पिक साधनों पर निर्भर होना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले एटा अभियान के दौरान वसुंधरा और अवागढ़ रेलवे स्टेशन पर एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। इस दौरान लोगों ने कहा कि यदि ट्रेन का ठहराव होता है तो यहां के करीब 20 गांवों के लोगों का सीधा-सीधा फायदा होगा। वसुंधरा स्टेशन एटा-बरहन रेल लाइन पर पड़ता है और यहां से आसपास के लगभग दो दर्जन गांव जैसे नगला भूरा, सावंत खेड़ा,...