एटा, नवम्बर 10 -- फिरोजाबाद। अलीगंज की की सड़कें पहले से ही संकरी हैं। वाहनों की संख्या तो बड़ी, लेकिन सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ सकी। पिछले दस वर्षों में तीन गुने से अधिक वाहन हो गए। ई रिक्शा, बाइक की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। सुबह आठ बजे से लेकर रात के आठ बजे तक बड़ी संख्या में वाहनों की भागदौड़ रहती है। जब बड़े ट्रक और तंबाकू लदे ट्रैक्टर कस्बे के अंदर से गुजरते हैं तो पूरा ट्रैफिक ठप हो जाता है। मातादीन चौराहा, गांधी मूर्ति चौराहा, मोहल्ला काजी, तहसील रोड और किला रोड जैसे इलाकों में भीषण जाम लगता है। इससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालत यह होती है कि बाइकों के निकलने के लिए भी जगह नहीं मिलती। व्यापारी संजय अग्रवाल ने बताते है कि हर दिन सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते। इससे व्यापार पर सीधा अ...