एटा, सितम्बर 22 -- आज के समय में डॉक्टर शब्द एक नौकरी या उपाधि का नाम नहीं है, बल्कि लोगों की जिंदगी से जुड़ा काम है। डॉक्टर की मेहनत, उपचार और दिलासा एक गंभीर से गंभीर मरीज को मौत के मुंह से खींच कर ले आता है। इतना ही नहीं, कई डॉक्टर तो ऐसे हैं जिन्होंने उन लोगों को जीवन जीने की राह दी जो जीना नहीं चाहते थे। नवरात्र के मौके पर बोले एटा अभियान के तहत जिले की उन महिला डॉक्टर से संवाद किया गया जो मरीजों को नया जीवन दे रही हैं। मरीज भी ठीक होने के बाद उनको भगवान का दर्जा देकर आशीष देते हैं। डाक्टरों ने बताया कि सेवा का अर्थ केवल दवा देना या उपचार करना नहीं होता। सेवा का मतलब है कि मरीज की भावनाओं को समझना, उसकी चिंताओं को सुनना और उसे यह विश्वास दिलाना कि वह अकेला नहीं है। अक्सर देखा गया है कि डॉक्टर की एक मुस्कान, एक सकारात्मक शब्द या थोड़ा ...