उरई, जून 10 -- उरई। भीषण गर्मी में ज्यादा फसल करने वाले किसानों को पानी की जरूरत है। जिसके चलते नलकूप ऑपरेटर क्षेत्र में लगे ट्यूबवेल पर हर हाल में पहुंचकर किसानों की फसल अच्छी होने में अहम भूमिका निभाते हैं। दूर दराज के इलाकों में तैनाती व अधिक वर्क लोड के चलते अधिकतर नलकूप ऑपरेटर शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उनको न तो आयुष्मान योजना और न ही सरकारी आवासों का लाभ मिला है। जिससे दिन-पर-दिन उनकी हालत अधिक वर्क लोड के चलते खराब हो रही है। हमारे सामने समस्याओं का अंबार लगा है। वर्कलोड के चलते हम लोग अधिकांश समय बीमार रहते हैं। तैनाती दूर दराज के इलाकों में है उस पर हमें न तो आयुष्मान योजना का लाभ मिला है और न ही आवास का। फसलों की सिंचाई के लिए रात दिन नलकूपों को चलाने और उनकी देखरेख करने वाले लाइन मैन कई समस्याओं से जूझ रहे हैं...