उरई, जून 9 -- उरई। वार्ड नंबर 32 पाठकपुरा में लोग सालों से जल निकासी, सड़क और टूटी पाइप लाइन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बाशिंदों का कहना है कि कहने को शहर के पास बसे हैं पर हालात किसी गांव से कम नही हैं। कच्ची सड़कें बारिश में जलभराव होने से लोगों को परेशान करती हैं। जरा सी बारिश होने पर जलभराव से कीचड़ सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। बिजली के पोल लगे हैं पर तार नहीं पड़े हैं। पानी की पाइप लाइन टूटी होने से घरों में दूषित और गंदा पानी पहुंच रहा है। इन समस्याओं से निजात दिलाएं। शहर वार्ड 32 पाठकपुरा के बाशिंदे लीकेज पाइप लाइनों की समस्या से जूझ रहे है। वर्षों पुरानी लाइनों को अब तक बदला नहीं गया है। इससे आएदिन नलों से गंदे के साथ बदबूदार पानी घरों में आता है। सड़कें तो पहले से ही जर्जर है। इससे लोगों को खासी कठिनाई होती है। आपके अपने अखबार 'हिन...