उरई, फरवरी 17 -- उरई। सर्दी, गर्मी और बरसात में आपके घरों को बिजली से रोशन रखने में अहम भूमिका निभाने वाले संविदा लाइनमैन अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। कर्मी बताते हैं कि वह हर वक्त दो तरह के डर के साये में नौकरी करते हैं। पहला काम करते समय अनहोनी और दूसरा नौकरी जाने का डर। बताते हैं कि सप्ताह में एक छुट्टी का प्रावधान होने के बाद भी हमें अवकाश नहीं मिलता। बिजली विभाग में लाइनमैन को करीब 10 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता है। साप्ताहिक छुट्टी है लेकिन बहुत कम मिलती है। आठ घंटे से ज्यादा काम करना पड़ता है और अतिरिक्त काम का कोई हिसाब-किताब नहीं होता। तीन साल से संविदा पर कार्यरत लाइनमैनों को टूल किट न सेफ्टी किट मिली है। यह बताते हुए लाइनमैन विनोद भावुक हो उठे। उन्होंने बताया कि इतने कम पैसे में घर का खर्च चलाना मुश्किल होता है। जीत सिंह ने बता...