उरई, फरवरी 18 -- जिला मुख्यालय स्थित कचहरी में वादकारियों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता खुद कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। कानूनी दांव पेच चलाकर वह कोर्ट में तो जीत जाते हैं पर कचहरी की अव्यवस्थाओं से वह जीत नहीं पा रहे हैं। कचहरी में सफाई न होना, बारिश में बस्तों का भीग जाना जैसी कई मुश्किलों से वह दो-चार होते हैं। उनके पास टीन शेड तक नहीं हैं। उरई में पीड़ितों को न्याय दिलाने की जंग लड़ने वाले अधिवक्ता कचहरी में व्याप्त समस्याओं से हार रहे हैं। कचहरी में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, पीने के पानी जैसी सुविधाओं के लिए वह तरस रहे हैं। जिला बार संघ के अध्यक्ष भगवती शरण मिश्रा ने बताया कि युवा अधिवक्ताओं के लिए न कोई स्टाइपेंड है और न ही बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए इंश्योरेंस या फिर रिटायरमेंट फंड़। यहां तक कि अधिवक्ताओं को जर्जर चै...