उरई, मार्च 20 -- उरई। त्योहारों का मौसम हो या आम दिन, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मिठाई दुकानदारों को खाद्य विभाग के सैंपलिंग अभियान की आड़ में परेशान होना पड़ता है। कभी निरीक्षण के नाम पर तो कभी गुणवत्ता जांच के बहाने दुकान संचालकों को अनावश्यक दबाव और आर्थिक शोषण का शिकार बनाने की शिकायतें सामने आती हैं। यही नहीं उरई में बाजार में पार्किंग न होने से मिठाई दुकानदार परेशान होते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से मिठाई दुकानदारों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि सैंपलिंग के नियम पारदर्शी हों और उन्हें त्योहारों पर बेवजह परेशान न किया जाए। जालौन में मिठाई की छोटी-बड़ी तीन सौ दुकानें है, इनमें रजिस्टर्ड 60 दुकानें हैं और इस कारोबार से जिले के 22 सौ लोग जुड़े हैं। अरुण पुरवार बताते हैं कि त्योहार के दिन खाद्य विभाग की टीम मिठाई का ...