उरई, फरवरी 15 -- उरई। व्यापार के लिए सरकार की शर्तों के अनुरूप टैक्स तो देते हैं, पर सुविधाएं रत्तीभर नहीं हैं। बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण की जद में है। हालात ऐसे हैंकि पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं है, शौचालय के लिए शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पीने का पानी भी यहां पर खरीदना पड़ता है। दुश्वारियों के बीच हम कपड़ा व्यापारी कारोबार कर रहे हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार हमारी दिक्कतों को नहीं समझता। सब कुछ अपने ढर्रे पर चल रहा है और हम हर रोज परेशान हो रहे हैं। शहर के घंटाघर किनारे राठ रोड के कपड़ा बाजार की रौनक को जाम ने छीन लिया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब जाम में लोग न फंसते हों। इससे कपड़ा बाजार व उससे जुड़े कारोबारियों के चेहरे की चमक फीकी पड़ गई है। व्यापार में गिरावट भी आई है। आकाश सूरी ने कहा कि यहां के दुकानदार लाखों रुपये टैक्स देते हैं...