उरई, अप्रैल 21 -- उरई। शहर के वार्ड नंबर पांच रामनगर उत्तरी के बाशिंदे आज भी अनेक सुविधाओं को तरस रहे हैं। वार्ड में नाले और नालियां टूटी होने के साथ कूड़े कचरे से पटी हैं, इन टूटे नालों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। नालों पर कब्जे होने से सफाई नहीं हो पा रही है इससे बारिश में जलभराव के हालात पैदा होते हैं, इससे घरों में गंदा पानी पहुंचने से लोग परेशान होते हैं। वहीं वार्ड में पानी की पाइप लाइन न होने से पेयजल का भी संकट गहरा रहा है। हैंडपंप खराब पड़े हैं। यह बातें वार्ड के बाशिंदों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से चर्चा के दौरान कहीं। दस हजार की आबादी वाले वार्ड नंबर पांच रामनगर उत्तरी को आज भी अपने विकास की आस है पर जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा यहां के बाशिंदों को उठाना पड़ रहा है। मलखान सिंह कहते हैं कि कच्ची सड़कें बारिश के...