उरई, जून 9 -- उरई। वार्ड नंबर 33 गोपालगंज के बाशिंदे लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में हैं। सड़क, पानी और सफाई को लेकर कई शिकायतें जिम्मेदारों से हुईं पर सब ढोल का पोल रहा। दो- चार मार्गों के अलावा अन्य की बदहाली खत्म करने के लिए दर्जनों शिकायतें पेटिका में पड़ी होंगी पर कोई सुनने वाला नहीं है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि खुले व टूटे नाले खतरा हैं। सालों पहले बनाई गई सड़कें जानलेवा हो गई हैं। पोलों की कमी से बिजली के तार जमीन छू रहे हैं। नालियों में जालियां नहीं हैं, स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। कच्चे रास्तों के कारण बारिश के दिनों में निकलना मुश्किल हो जाता है। मौनी बाबा मंदिर के पीछे बसे गोपालगंज वार्ड में समस्याओं का बोलबाला है। खुले व टूटे नाले खतरा हैं। सालों पहले बनाई गई सड़के...