उरई, मई 1 -- उरई। शहर की राठ रोड स्थित रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे और मौनी मंदिर के बीच में रोजाना दिहाड़ी मजदूरों की मौजूदगी आधे दिन तक रहती है। उन्हें न तो मजदूर दिवस की जानकारी है और न ही सरकारी की किसी योजना की। अधिकतर मजदूरों के पास न तो श्रम विभाग का प्रमाण पत्र है और न ही उनका कहीं रजिस्ट्रेशन है। जैसे तैसे वह रोजाना यहां आकर काम की तलाश करते हैं और शाम को अपनी मजदूरी लेकर घर जाते हैं। मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से कहा कि जहां पर काम की तलाश में सुबह से दोपहर तक खड़े होते हैं वहां पर न छाया की व्यवस्था और न ही पेयजल की। मजदूरों ने कहा कि दुश्वारियां तभी होंगी दूर जब काम मिलेगा भरपूर। डकोर क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा से रोजाना दिहाड़ी मजदूरी की तलाश में राठ रोड पर आने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसे ...