उरई, फरवरी 19 -- उरई। सफर वहीं थम जाता है, जहां ठहराव नहीं होता। उरई स्टेशन पर रेल मुसाफिरों के लिए यह कोई शायरी नहीं, उनका दर्द है। यात्री स्टेशन पर पहुंचते हैं सफर के लिए, लेकिन वे रह जाते हैं और ट्रेन उनके सामने से चली जाती है। उरई स्टेशन को उच्च श्रेणी का दर्जा प्राप्त है फिर भी स्टेशन पर कई समस्याओं से यात्री परेशान हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों की लोकेशन निर्धारित नहीं है। इससे आए दिन ट्रेनों के आगे निकल जाने से यात्रियों में भगदड़ मच जाती है। नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन नहीं है, सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। कानपुर और झांसी के बीच स्थित उरई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी अच्छी खासी है। फिर भी तमाम ट्रेनें यहां नहीं रुकती। इस कारण दैनिक यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से यात्री उरई से सीध...