उरई, फरवरी 17 -- उरई। शहर के घंटाघर के बर्तन बाजार की चमक दिन पर दिन जाम और यहां पर फैली गंदगी से फीकी हो रही है। यहीं नहीं बर्तन व्यापारियों को सबसे ज्यादा कसक इस बात कि है कि यहां पर एक पार्किंग भी नहीं है जिससे दिन भर जाम लगा रहता है। इससे ग्राहक काउंटर पर नहीं आ पाते हैं। आलम यह है कि सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या दूर करने का प्रयास यहां कभी नहीं किया गया। पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था और ऑनलाइन खरीदारी ने बर्तन बाजार चौपट कर दिया है। घंटाघर का बर्तन बाजार दिनभर जाम से जकड़ा रहता है। इससे ग्राहक दुकान तक नहीं पहंच पाते हैं और तो और जीएसटी विभाग के अनावश्यक नोटिस ने भी व्यापार पर असर डाला है। बर्तन व्यापारी हरिबाबू ने कहा कि अतिक्रमण, जाम और गंदगी से बर्तन बाजार की चमक फीकी हो रही है। ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहे हैं। आ...