उरई, फरवरी 17 -- उरई। चाहे सर्दी हो धूप हो या बारिश, हमें ड्यूटी ईमानदारी से करनी है। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा अपने कंधों पर रखना है। हम लोगों की सुरक्षा की चिंता करते हैं पर हमारी परेशानियों से किसी को कोई लेना देना नहीं है। प्रांतीय रक्षक दल के जवान संसाधनों के अभाव, ड्यूटी लगाने में भेदभाव, काम के अनुरूप पैसा न मिलने जैसी कई समस्याओं से परेशान हैं। पीआरडी जवानों को हर माह ड्यूटी भी नहीं मिलती है। इतना ही नहीं, अपने पैसों से ही वर्दी, डंडा और जूते तक खरीदने पड़ते हैं। बावजूद इसके तमाम परेशानियों के बीच ये चौराहों पर मुस्तैद दिखते हैं। चौराहों और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक का दायित्व संभाल रहे प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी ) जवान अपनी ड्यूटी तो पूरी तत्परता से निभा रहे हैं पर इन्हें सुख-चैन नसीब नहीं होता। धूप-छांव की परवाह किए बिना सुरक्षा व्...