उरई, सितम्बर 1 -- उरई। एक समय जब राजकीय इंटर कॉलेज उरई में छात्र-छात्राओं को बड़ी मशक्कत के बाद प्रवेश मिल पाता था। वर्तमान समय में 425 छात्र छात्राएं यहां पढ़ाई कर रहे हैं और 37 शिक्षकों के सापेक्ष 23 पद रिक्त हैं। कॉलेज का खेल मैदान जलभराव होने से जंगल बन गया है। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। इससे छात्राओं को अनहोनी का डर सताता रहता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि खेल मैदान दुरुस्त, छुट्टी के समय पुलिस की गश्त हो, निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उरई के जीआईसी इंटर कॉलेज के आसपास सुबह से शाम तक अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है, इससे यहां पढ़ने वाले वाली छात्राएं हमेशा आते-जाते वक्त दहशत में रहती हैं। यह बात कॉलेज की छात्रा गौरी ने कही। साथ ही सुविधाओं के नाम पर स्कूल का फर्नीचर भी जर्ज...