उरई, मार्च 2 -- उरई। पर्ची न मिलना, भुगतान का लटकना और फसल का कम उत्पादन, गन्ने की खेती में यही तस्वीर यहां देखने को मिल रही है। कभी गन्ने के उत्पादन में रिकॉर्ड पैदावार करने वाले किसानों ने अब दूसरी फसलों की ओर रुख कर लिया। एमपी सीमा से सटे माधौगढ़ क्षेत्र के खेतों से गन्ने की मिठास गायब होती जा रही है। माधौगढ़ शुगर मिल बंद होने के बाद से गन्ना किसानों की हालत खराब है। एक समय हजारों हेक्टेयर में लहलहाने वाली गन्ने की फसल अब कुछ हेक्टेयर में सिमट गई है। गांव में गुड़ मिलें भुगतान में देरी करती हैं या कम दाम पर गन्ना खरीदती हैं। जिले में माधौगढ़ क्षेत्र में गन्ने की खेती करने वाले किसान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। गन्ने की लागत तो बढ़ी है पर भाव नहीं बढ़ा। गन्ने की फसल के ...