उरई, फरवरी 15 -- उरई। कहने को तो यह सब्जी मंडी है पर समस्याओं के अलावा यहां कुछ नहीं मिलेगा। पेयजल संकट, अन्ना जानवर, कीचड़ और जाम जैसी समस्याएं यहां वर्षों से चली आ रही हैं। पलक झपकते ही यहां जाम लग जाता है। जिससे यहां से निकलना दूभर हो जाता है। दुर्गंध से आप कहीं दो मिनट रुक ­भी नहीं सकते।­ उरई की सबसे बड़ी सब्जी मंडी गोपालगंज अब सिर्फ नाम की बड़ी रह गई है। बड़प्पन जैसा यहां कुछ भी देखने को नहीं मिलता है। कारण साफ है, यहां की परेशानियों और दुकानदारों की समस्याओं से किसी को कोई लेना देना नहीं है। सब्जी व्यापारी विनोद ने कहा यहां आने वाले व्यापारी और दुकानदार मंडी में फैली गंदगी, पेयजल, जाम, अन्ना मवेशी और दुर्गंध की समस्या से परेशान हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा करते हुए व्यापारी रहीस कहते हैं कि तहबाजारी और टैक्स देने के बाद भी...