उन्नाव, जून 13 -- शहर के पाली खेड़ा मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़क, पानी, सफाई जैसी दिक्कतों के बीच बिजली के जर्जर पोल जान के लिए जोखिम बने हुए हैं। यहां के बाशिंदे कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर नए पोल लगवाने की गुहार लगा चुके हैं पर समस्या जस की तस है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि साफ-सफाई का हाल काफी खराब है। कूड़ा गाड़ी कभी- कभी आती है। पीने का पानी खारा है। जलभराव का संकट लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। इन असुविधाओं के बीच जीवन काटना आसान नहीं है। यहां कि समस्याएं दूर करने पर पालिका भी ध्यान नहीं दे रही है। ली खेड़ा मोहल्ला कई साल पुराना है। यहां पर तीन हजार की आबादी है। सुविधाओं के नाम पर सिर्फ धोखेबाजी की जा रही है। कहने को नगर पालिका परिषद के अंदर यह मोहल...