उन्नाव, जून 30 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के रामलीला मैदान में भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलिक्लीनिक का निर्माण कराया जाएगा। इसमें सेना के पूर्व सैनिकों को हर प्रकार के इलाज की सुविधा मिलेगी। इस पर पूर्व सैनिकों ने खुशी जताई है। इसके अलावा शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों को अमल में लाकर सरकार की ओर से जारी शासनादेश का भी सभी जवानों ने स्वागत किया। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले उन्नाव अभियान के तहत चार फरवरी को प्रकाशिक अंक में 'सरहद से तो जीत कर लौटे, हार रहे सेहत की जंग शीर्षक से पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। इसमें अस्पताल निर्माण के अलावा शस्त्र नवीनीकरण आदि समस्याएं भी थीं। रविवार को शहर के एक अतिथि ग्रह में बैठक कर चर्चा करते हुए सैनिकों ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान क...