उन्नाव, अप्रैल 21 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के बड़े चौराहे पर ओवरब्रिज के समीप पार्किंग बनाने के लिए सदर विधायक पंकज गुप्ता और जिलाधिकारी गौरांग राठी ने काम का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि जल्द ही पार्किंग की सुविधा शहरवासियों को मिलने वाली है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 11 फरवरी को 'बोले उन्नाव अभियान के तहत कपड़ा व्यापारियों की इस बड़ी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया था। इसके बाद पार्किंग बनाने पर जोर दिया गया। असल में, शहर में मुख्य समस्या पार्किंग की है। डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण (यूएसडीए) ने अनुपयोगी पड़ी पुराना अस्पताल परिसर की जमीन पर वाहन पार्किंग का काम शुरू कराया है। यहां के मलबे को हटाकर सफाई का काम शुरू हुआ था। इसके बाद कचहरी रोड पर पुल के नीचे के अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कराने के बाद ...