उन्नाव, जून 24 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के पूरब खेड़ा वार्ड में सफाई व्यवस्था की बदहाली पर ईओ ने सख्ती दिखाई है। सफाई निरीक्षक को मौके पर भेजकर पड़ताल कराई। इसके बाद कर्मियों की दो टीमों ने सफाई कर लोगों को गंदगी से निजात दिलाई। असल में, पूरब खेड़ा में सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं। इसको लेकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले उन्नाव अभियान के तहत 23 जून को 'गलियों से कूड़ा उठवाएं..सड़कें सही कराएं शीर्षक से समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके माध्यम से नगर परिषद के कर्मियों की कार्यशैली बताई और जिम्मेदारों से सवाल किए थे। इसी के बाद ईओ ने सख्ती दिखाई और पूरब खेड़ा के निरीक्षण के लिए दो टीमों को भेजा। इतना ही नही, इंस्पेक्टर रश्मि व अशोक पाल को भी मौके पर भेजा। इस दौरान कहा की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नियमित सफाई जारी रखें। ...