उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव, संवाददाता। पीडी नगर वार्ड के निराला नगर मोहल्ले में अव्यवस्थाओं पर नगर पालिका ने ध्यान दिया तो कुछ सुधार नजर आने लगा। तीन सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल गई है। इंटरलॉकिंग और सीसी सड़क बनाई जा रही है। अमृत योजना के तहत पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए रास्तों की मरम्मत में बरती गई औपचारिकता करीब तीन साल से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले उन्नाव अभियान के तहत पीडी नगर गदनखेड़ा की समस्याओं को नौ मई को 'सड़कें-नालियां टूटीं, हैंडपंप खराब, पार्क बन गए कूड़े का डंपिंग यार्ड शीर्षक से यहां की समस्याओं को उठाया था। इसके माध्यम से यहां के बाशिंदों ने नगर परिषद व यूडीए पर अनदेखी का आरोप भी लगाया था। इसके बाद नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने निर्माण विभाग को इन सड़कों...