उन्नाव, जुलाई 19 -- उन्नाव, संवाददाता। अनवार नगर मोहल्ले में दशकों से जर्जर करीब डेढ़ सौ मीटर मुख्य सड़क बारिश के बाद बनना शुरू हो जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निर्माण की आस पूरी होती नजर आने लगी है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से 'बोले उन्नाव अभियान के तहत के तहत अनवार नगर के बाशिंदों ने अपनी पीड़ा साझा की थी। इस दौरान लोगों ने तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण का मुद्दा उठाया था। आठ जून को प्रकाशित अंक में 'अतिक्रमण और गंदगी के चंगुल से हमें बचाएं शीर्षक से समस्याएं जिम्मेदारों के समझ रखी थीं। इसी के बाद सड़क निर्माण की कवायद शुरू हुई है। असल में, अनवार नगर मोहल्ले में जर्जर सड़कों की समस्या 10 साल से बनी है। यहां टूटी नालियों से सड़क तक पानी बहता है। घरों के भीतर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न होती तो जिम्मेदार यहां नज़र नहीं आते हैं।...