उन्नाव, फरवरी 15 -- उन्नाव। सजना-संवरना हो, सुंदर दिखना हो तो कदम पार्लर की तरफ ही बढ़ते हैं। सौंदर्य के इस कारोबार ने करीब दो हजार महिलाओं को रोजगार दे रखा है, लेकिन इन महिलाओं की मानें तो इनके बिजनेस को सुरक्षा की जरूरत है। पार्लर में काम करने और आने वाली अधिकतर महिलाएं होती हैं। ऐसे में शाम के बाद यदि पुलिस गश्त न हो तो आसपास शोहदे 'रंग दिखाने लगते हैं। ऐसे में पार्लर में महिलाएं शाम के बाद आने से कतराती हैं। इस कारोबार में लगीं महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें और उनके बिजनेस को सुरक्षा मिले तो रोजगार चमक उठे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान पार्लर संचालिकाओं ने माना कि खूबसूरती बढ़ाने के नुस्खे बताने वाली रील्स और ऑनलाइन बिजनेस खतरा हैं। शहर में 125 छोटे-बड़े ब्यूटी पार्लर हैं। करीब दो हजार लोग इस कारोबार से जुड़े हैं। 50 ल...