उन्नाव, मई 27 -- किला वार्ड जर्जर सड़कों और पीने के पानी सहित कई समस्याओं से जूझ रहा है। यहां वर्षों से नाले की सफाई न होने से जलभराव की समस्या बनी रहती है। पूरे वार्ड में कहीं भी कूड़ा डालने की व्यवस्था न होने से लोग नाले और खाली स्थानों पर कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि तीन प्रमुख मस्जिद होने के बावजूद दस वर्षों से यहां की मुख्य सड़क नहीं बन सकी है। वाटर लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की बर्बादी हो रही है। हाउस-वाटर टैक्स देने के बावजूद लंबे अर्से से सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं। किला वार्ड मुख्यत: मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। यहां की ज्यादातर आबादी नौकरीपेशा वाली है। कुछ लोग व्यापार के माध्यम से अपना जीवकोपार्जन करते हैं। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की...