उन्नाव, फरवरी 18 -- शहर के दिल बड़े चौराहे पर लगने वाली सब्जी मंडी में विक्रेताओं को जगह की कमी और अतिक्रमण के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर किसान अपनी उपज बेचने के लिए तो आते हैं, लेकिन अव्यवस्थाएं इस कदर हावी हैं कि व्यापार से ज्यादा समय इनसे जूझने में चला जाता है। हमारी सब्जियां आपके किचन की शोभा हैं, लेकिन उससे पहले इन्हें यहां गंदगी और बदबू के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से सब्जी विक्रेताओं ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि पानी और लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर हैं। इस कारण सब्जी मंडी के कारोबार में 40 फीसदी की गिरावट आई है। शहर का दिल कहे जाने वाले बड़े चौराहे पर आजादी से पहले सब्जी मंडी की स्थापना हुई। यह उस समय की अकेली सब्जी मंडी थी। धीरे...