उन्नाव, जुलाई 4 -- शहर के पॉश इलाकों में शुमार आवास विकास-ए ब्लॉक के लोग कई समस्याओं से घिरे हैं। यहां की चोक और डैमेज सीवरेज लाइन लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रही है। करीब 25 साल से बंद पड़े ट्यूबवेल के कारण पूरे मोहल्ले में पानी की किल्लत रहती है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि करीब पचास साल पहले आवास विकास की ओर से दी गईं सुविधाएं कुछ वर्षों में ही समाप्त हो गईं। कई साल बीत जाने के बाद भी इन्हें दुरुस्त करने की जहमत नगर पालिका ने नहीं उठाई। लोगों ने एकसुर में कहा कि पॉश इलाके जैसी सुविधाएं दिलाने में पालिका गंभीरता दिखाए। शहर में रायबरेली क्रॉसिंग पार करते ही आवास विकास मोहल्ला शुरू हो जाता है। यह तीन ब्लॉकों में बंटा हुआ है। आवास विकास के ए-ब्लॉक में सात सैकड़ा से अधिक मकान बने हैं। ...