उन्नाव, जून 25 -- पॉश इलाके से सटे दरोगा बाग मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। यहां के लोग टूटी नालियों, गड्ढायुक्त सड़कों और लटकते तारों से दुश्वारियां झेलने को मजबूर हैं। गाड़ी न आने से जगह-जगह कूड़े के ढेर सफाई कर्मियों की कार्यशैली को उजागर कर रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। लोगों ने बताया कि सिविल लाइंस एरिया से हमारा मोहल्ला सटा हुआ है। इसके बावजूद हम बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। सालों से दुश्वारियां झेल रहे हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते हैं। शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस है। हरदोई ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही दरोगा बाग मोहल्ले की सीमा शुरू हो जाती है। हरदोई रोड वार्ड के बीच से होकर निकला है। इससे प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। लिहाजा दोनों ओर मार्केट भी है। इसी मोहल्ले में नगर...