उन्नाव, अगस्त 30 -- आईबीपी चौराहे के आसपास लोग बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में हैं। यहां की सबसे बड़ी समस्या जाम और अराजकता है। अतिक्रमण और ई-रिक्शे की बेतहाशा वृद्धि के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान यहां के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध रूप से संचालित बस स्टेशन जाम का कारण बन रहा है। नालों की तलहटी से सफाई और कूड़ा उठान न होने के कारण दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। लोगों ने कहा कि यहां की समस्याओं के निदान के लिए पालिका को गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। बड़े चौराहे से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर आईबीपी चौराहा स्थित है। यहां से रेलवे स्टेशन जाने का मुख्य मार्ग है, जबकि विपरीत दिशा से गुजरी रोड सीधे कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हुसैन नगर चौराहे पर पहुंचती है। यहां से ...