उन्नाव, मई 10 -- यूडीए ने कॉलोनियां बनाईं तो एक क्षेत्र पीडी नगर भी बनाया गया। परिसीमन हुआ तो गदनखेड़ा का ग्रामीण भाग भी शहर के वार्ड नंबर-18 से जुड़ गया। यूडीए और पालिका के विकास की रफ्तार यहां धीमी रही। अमृत योजना से मिल चुके 'दर्द से यहां के बाशिंदे भी अजीज आ चुके हैं। 45 हजार आबादी और 4600 वोटर वाले वार्ड में बदहाल पार्कों पर भी नजर इनायत न करने पर यूडीए के जिम्मेदारों को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि टूटी सड़कों को दुरुस्त किया जाए ताकि जलभराव से राहत मिल सके। इसके अलावा सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाए। शहर का पीडी नगर वीआईपी क्षेत्र में शुमार है। यहां यूडीए ने आश्रय विहीन से लगाकर वीआईपी बस्तियों के लिए कॉलोनियां बसाईं। निराला फेज में भी नया विकास ह...