उन्नाव, मई 30 -- जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर एक दशक पहले बसी विकास नगर नई बस्ती के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहां रहने वाले लोगों का जीवन गांव से भी बदतर है। मोहल्ले की कई गलियां आज तक नहीं बन पाई हैं। कच्चे रास्तों में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से कीचड़ की समस्या बनी रहती है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि कई गलियों में पक्का रास्ता नहीं बना है। बारिश में मोहल्ला तालाब सा बन जाता है। मजबूरन लोगों को घरों में कैद होना पड़ता है। कब्बाखेड़ा मोहल्ले के पीछे के हिस्से में विकास नगर नाम से एक दशक पहले बस्ती बसाई गई। सबसे पहला मकान बनाकर रहने आए बाबूलाल शर्मा ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान बताया कि जब यहां प्लॉटिंग शुरू हुई थी, तब जल्द बुनियादी सुव...