उन्नाव, फरवरी 17 -- उन्नाव का बर्तन व्यापार जाम के कारण अपनी चमक खोता जा रहा है। बर्तन व्यापारी कहते हैं कि बड़े से लेकर छोटे चौराहे तक बर्तन व्यापारी दिनभर लगने वाले जाम से परेशान हैं। एक तरफ व्यापार चमक खोता जा रहा है तो दूसरी ओर टैक्स बढ़ता जा रहा है। बाजार के आसपास मूलभूत सुविधाएं न होने से ग्राहक आने से कतराने लगे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से शहर के बर्तन व्यापारियों ने अपनी समस्याएं साझा की। इस दौरान अपने व्यापार को लेकर चिंतित दिखे। बड़े चौराहे पर पीतल, स्टील, तांबा और फूल आदि के बर्तनों की खूब बिक्री होती है। बर्तनों के बाजार में दिनभर लगने वाला जाम यहां की चमक को कम कर रहा है। जाम से निजात के लिए कई बार प्रशासनिक और स्थानीय स्तर पर पहल की गई लेकिन सुधार कुछ ही दिन दिखा। 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान बर्तन व्यापारी हरि ओम गु...