उन्नाव, जुलाई 12 -- लोकनगर नई बस्ती में ज्यादातर सड़कें अभी भी कच्ची हैं। नालियां न होने से लोग खाली प्लॉटों में घरों से निकलने वाला पानी भर रहे हैं। गलियों में फैली गंदगी सफाई कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। खाली प्लॉट कूड़ा डंपिंग यार्ड बन चुके हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। इस दौरान लोगों ने बताया कि मोहल्ले के कच्चे रास्तों से बारिश में निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। कूड़ा गाड़ी, सफाई कर्मियों की कार्यशैली और विकास सहित अन्य मुद्दों पर कई बार जिला प्रशासन तथा नगर पालिका में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शहर के वार्ड नंबर 13 लोकइया खेड़ा से जुड़ी लोकनगर नई बस्ती डेढ़ दशक पहले बसी थी। यहां मौजूदा समय चार सौ से अधिक मकान हैं, जिनमें दो हजार से अधिक लोग रहते हैं। मोहल्ले के विकास के ल...