उन्नाव, मई 16 -- मिश्रित-घनी आबादी वाले इस वार्ड के लोग जलभराव, सफाई और जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर के मध्य स्थित एबी नगर उत्तरी में लोगों के सामने समस्याओं का अंबार है, लेकिन उनके निस्तारण के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। गलियों में रोज सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं। जब कभी आ भी गए तो खानापूर्ति करके चले जाते हैं। बिजली व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में कहा कि नियमित गाड़ी न आने के कारण मजबूरन लोगों को इधर-उधर कूड़ा फेंकना पड़ता है। एबी नगर स्थित डीएसएन कॉलेज ही इस वार्ड की मुख्य पहचान है। मुख्य मार्ग को भी उसी के नाम से जाना जाता है। कॉलेज गेट से चार कदम दूर विवादित प्लॉट में पूरे वार्ड का कचरा डंप होता है। इसके पीछे के भाग में गंदा पानी भरा ...