उन्नाव, जून 4 -- तेजी से बदलती दुनिया में तकनीकी विकास के कारण जिंदगी काफी आसान हो गई है पर बदले में इसका बुरा प्रभाव पर्यावरण पर पड़ा है। पर्यावरण की रक्षा करना हर किसी का फर्ज है। इसके प्रति जागरूक करने के लिए पांच जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। साल दर साल बढ़े हुए आंकड़ों के साथ पौधरोपण का दावा वन विभाग करता है। इस दिन सरकारी विभाग पौधरोपण के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालकर पर्यावरण प्रेमी होने का दावा करता है। वहीं, लेकिन हकीकत यह है कि रखरखाव के अभाव में तीन वर्षों में कराए गए पौधरोपण में 10 फीसदी पौधे भी सुरक्षित नहीं रह सके। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने पर्यावरण प्रेमियों से उनकी राय जानी। इस दौरान सभी ने एकसुर में कहा प्रकृति को नष्ट न करें, इसे भविष्य के लिए भी बचाएं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर शासन प्रतिवर्ष बढ़े हुए रिकॉर्ड क...