उन्नाव, फरवरी 17 -- शहर में गाड़ियां बढ़ती जा रही हैं, लेकिन ऑटो पार्ट्स मार्केट अपनी चमक खोता जा रहा है। एक तो शहर के दो हिस्सों में मार्केट बिखरा पड़ा है और उसे कोई एक स्थाई जगह नहीं मिल रही है। दूसरी समस्याएं अतिक्रमण, जलभराव आदि की हैं। कोई गाड़ी बनने में आधा घंटा लगता है तो किसी में चार-पांच घंटे भी, लेकिन मार्केट में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी का इंतजाम। ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि एक स्थाई मार्केट बने ताकि उनका कारोबार पुर्जा-पुर्जा होने से बच जाए। शहर में ऑटो पार्ट्स की छोटी-बड़ी दो सैकड़ा से अधिक दुकानें हैं। यहां ऑटो पार्ट्स की दो प्रमुख मार्केट हैं, जो गदनखेड़ा और आईबीपी चौराहे के समीप हैं। इसके अलावा तमाम दुकानें हाईवे पर हैं। दो पहि...