उन्नाव, जून 12 -- सिंचाई और पानी की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने वाले कर्मियों की नौकरी खतरे में है। अपनी आधे से अधिक उम्र विभाग को देने के बाद अब कर्मचारी परिवार पालने के संकट से जूझ रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से सिंचाई कर्मियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। सभी ने एकसुर में बताया कि पदों में कटौती और पद समाप्ति से विभागीय काम में काफी प्रभाव पड़ेगा। नौकरी के समय महीनों वेतन का इंतजार करना पड़ता था। अब कुछ पदों में कटौती और कुछ को समाप्त करने का शाासनदेश आ गया है। अब हम अपना परिवार कैसे चलाएंगे, इसकी चिंता सता रही है। सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। सिंचाई विभाग में राजस्व अधिकारी और मुंशी सहित अन्य कई पदों में कटौती करने का शासनादेश जारी हुआ है। चालक और सींचपाल के साथ-साथ मिस्त्री माइनर समेत अन्य आवश्यक पदों ...