उन्नाव, जून 2 -- कांशीराम कॉलोनी से चंद कदम की दूरी पर बसी शेखपुर नई बस्ती में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। पूरे मोहल्ले में न ही कहीं पक्की सड़क है और न नालियां। बिजली के पोल न लगे होने से लोग बल्लियों के सहारे अपने घरों तक करंट दौड़ा रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। सभी ने एकसुर में बताया कि इस क्षेत्र में एक दशक से आबादी रह रही है। पालिका क्षेत्र में होने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। विकास के लिए कई बार जिम्मेदारों के पास जा चुके हैं, लेकिन हमारी किसी ने सुध नहीं ली। हम सभी नगरीय क्षेत्र में रहते हैं और कई तरह का टैक्स प्रतिवर्ष वसूला जाता है। ऐसे में हमें भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। तत्कालीन बसपा सरकार ने जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर कांशीराम कॉलोनी बनवाकर जरूरतमंदों को मुहैया कराई थी। इ...